नई दिल्ली, अगस्त 2 -- भारत में कई मंदिर है, कुछ चमत्कारी और कुछ रहस्यमयी मंदिर हैं। इन मंदिरों में से एक है जम्मू-कश्मीर के हिमालय में स्थित वैष्णो देवी मंदिर। वैष्णो देवी मंदिर भारत के जम्मू और कश्मीर में त्रिकूट पर्वत पर स्थित एक फेमस हिंदू मंदिर है। यह मंदिर देवी महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती को समर्पित है। देवी के सभी भक्तों की ये इच्छा रहती है कि वह परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने जरूर जाएं। अगर आप भी वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के इस लेटेस्ट प्लान की डिटेल्स को जानें। दिल्ली से शुरू होने वाला ये सफर 1 रात और 2 दिनों का रहेगा।आईआरसीटीसी माता वैष्णों देवी पैकेज फुल डिटेल्स पैकेज का नाम- माता वैष्णोदेवी वंदे भारत द्वारा शामिल डेस्टिनेशन- माता वैष्णोदेवी तीर्थस्थल यात्रा का साधन- ट्रेन स्टेशन/प्रस्था...