नई दिल्ली, मई 28 -- Q4 results: आईआरसीटीसी, दीपक नाइट्रेट, सेल, कमिंस इंडिया, बाटा इंडिया, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, 3एम इंडिया, नैटको फार्मा, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स और फिनोलेक्स केबल्स समेत 428 कंपनियों के नतीजे बुधवार यानी आज जारी होंगे। आज रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार कंपनियों में कमिंस इंडिया, IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, 3M इंडिया, कोहेंस लाइफसाइंसेज, दीपक नाइट्राइट, JSW होल्डिंग्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, वेलस्पन कॉर्प, KIOCL, बाटा इंडिया, एल्गी इक्विपमेंट्स, नैटको फार्मा, फिनोलेक्स केबल्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, डॉ अग्रवाल हेल्थ केयर, अवंती फीड्स, बिड़लासॉफ्ट, आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया शामिल हैं। इनके अलावा आज एमएमटीसी, सैंडुर मैंगनीज और आयरन ऑरेस, आयन एक्सचेंज (इंडिया), मिश्रा धातु निगम, एफडी...