नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Iran US: ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका को UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात ने झटका दे दिया है। खबर है कि यूएई ने अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल ईरान के खिलाफ करने के लिए अमेरिका पर रोक लगा दी है। फिलहाल, इसे लेकर अमेरिकी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान की धमकी दे रहे हैं। यूएई के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि वह ईरान के खिलाफ किसी भी शत्रुतापूर्ण सैन्य कार्रवाई के लिए अपने हवाई क्षेत्र, भूभाग या क्षेत्रीय जल का उपयोग नहीं होने देगा। उसने ईरान के साथ अपनी दोस्ती की प्रतिबद्धता दिखाई है। विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि देश अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। दरअसल, ईरान में सैन्य कार्रवाई की संभावना को ...