नई दिल्ली, फरवरी 4 -- iQOO पिछले कुछ दिनों से अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 10R 5G को टीज कर रहा है। अब कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 11 मार्च को मार्केट में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव हो गया है। इसमें आइकू नियो 10R के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। अमेजन पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार फोन ब्लू-वाइट ड्यूल-टोन फिनिशन वाले रेजिंग ब्लू कलर में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 देने वाली है। आइकू का यह फोन गेमिंग के लिए शानदार होगा। इसमें कंपनी स्टेबल 90fps परफॉर्मेंस के साथ 2000Hz का इंस्टेंट टच सैंप्लिंग रेट देने वाली है। इसे यूजर अल्ट्रा गेम मोड में दिए गए बिल्ट-इन FPS मीटर से मॉनिटर कर सकते हैं। कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में भी हिं...