नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- iQOO 15 Pre-Booking Record: iQOO 15 ने भारत में लॉन्च से पहले ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा और लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसे प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। प्री-बुकिंग में लोगों को रुझान देखकर खुद कंपनी भी हैरान है। गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बताया है कि iQOO 15 ने भारत में बुकिंग शुरू होने के पहले 24 घंटों के अंदर अब तक के सबसे ज्यादा प्री-लॉन्च प्री-बुकिंग नंबर रिकॉर्ड किए हैं। हालांकि, कंपनी ने सटीक नबंर नहीं बताए हैं। आईकू के मुताबिक, इसके आने वाले फ्लैगशिप ने कंज्यूमर इंटरेस्ट और शुरुआती डिमांड जैसे कई पैमानों पर पिछले वर्जन को पहले ही पीछे छोड़ दिया है। कंपनी का दावा है कि iQOO 15 के प्री-बुकिंग नंबर iQOO 13 और iQOO 12 से काफी ज्यादा हैं।सबसे ज्यादा सर्च किया जा...