नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- iQOO का शक्तिशाली फोन iQOO 15 अब भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। भारत में इसे 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कल (20 नवंबर) से भारत में फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो रही है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी शानदार गिफ्ट्स भी दे रही है। कंपनी के सीईओ निपुण मार्या ने हिंट दिया है कि भारत में फोन की कीमत 65,000 रुपये से 70 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। एक पॉपुलर टिप्स्टर पारस गुगलानी ने एक्स पर बताया था कि iQOO 15 भारत में केवल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में आ सकता है। बुक करने पर ग्राहकों को क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे,चलिए जानते हैंफ्री ईयरबड्स और 12 महीने की एक्स्ट्रा वारंटी ग्राहक 1,000 रुपये में फोन की प्री-बुकिंग कर...