नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- आइकू ने अपने दो नए फोन को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इन डिवाइस का नाम - iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro है। कंपनी ने इन दोनों फोन को 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। Z10 टर्बो की शुरुआती कीमत चीन में 1799 युआन (21,025 रुपये) और Z10 टर्बो प्रो की शुरुआती कीमत 1999 युआन (करीब 23,365 रुपये) है। ये फोन सेल के लिए चीन में उपलब्ध हो गए हैं। कंपनी इन फोन में 7620mAh तक की बैटरी और 120W तक की फास्ट चार्जिंग दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।आइकू Z10 टर्बो और Z10 टर्बो प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इन फोन में 2800x1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले क...