नई दिल्ली, मई 21 -- iQOO ने अपने दो पैड को लॉन्च किया है। इन पैड का नाम iQOO Pad 5 और iQOO Pad 5 Pro है। नए पैड चीन में लॉन्च हुए हैं। दोनों पैड 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। चीन में आइकू पैड 5 की शुरुआती कीमत 2499 युआन (करीब 29640 रुपये) है। वहीं, आइकू पैड 5 प्रो 3199 युआन (करीब 37940 रुपये) के स्टार्टिंग प्राइस के साथ आता है। ये पैड चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन पैड में 12050mAh तक की बैटरी और 13 इंच तक का डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।आइकू पैड 5 के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस पैड में 2800x1968 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.1 इंच का 2.8K LCD डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 900 न...