नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO की ओर से बीते दिनों Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पेश किया गया है। अब भारतीय मार्केट में iQOO स्मार्टफोन्स के लिए OriginOS 6 रिलीज किया जाएगा। लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने इसकी आधिकारिक रिलीज टाइमलाइन शेयर कर दी है। चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए यह अपडेट नए फीचर्स लेकर आया है और बाकी फोन्स में भी जल्द ही इनका फायदा मिलने लगेगा। कंपनी साल 2023 में लॉन्च हुए iQOO Neo7 और iQOO Neo 7 Pro जैसे फोन्स को भी यह अपडेट दे रही है। ऐसे में साफ है कि OriginOS 6 अपडेट पाने वाले फोन्स में नए के अलावा पुराने मॉडल्स भी शामिल होंगे। नीचे दी गई लिस्ट में से आप देख सकते हैं कि कौन से फोन को कब अपडेट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- आपका घर बन जाएगा सिनेमा हॉल! ये रहीं 65 इंच स्क्रीन वाली टॉप Smart TV डील्सकिस iQOO फोन क...