नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- आइकू मार्केट में अपने नए फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम iQOO 15 है। यह फोन अगले महीने चीन में लॉन्च होगा। फोन के इंडिया लॉन्च की टाइमलाइन भी ऑनलाइन लीक हो गई है। टिपस्टर देबायन रॉय (@gadgetsdata) के अनुसार यह फोन भारत में नवंबर या दिसंबर के बीच एंट्री कर सकता है। टिपस्टर ने फोन के फोटो को X पोस्ट में शेयर किया है। साथ ही इसके फीचर्स की भी जानकारी दी है। आइए जानके हैं डीटेल।इन फीचर्स के साथ आएगा फोन टिपस्टर ने फोन का जो फोटो शेयर किया है, उसमें फोन के वाइट कलर वेरिएंट को देखा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर कंपनी लेफ्ट साइड में स्क्वर्कल-शेप का कैमरा मॉड्यूल देने वाली है। टिपस्टर के अनुसार आइकू का यह फोन 7000mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग ...