नई दिल्ली, जनवरी 29 -- IP University Admission 2026: दिल्ली के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए अपना आधिकारिक एडमिशन ब्रोशर जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय इस बार बड़े बदलावों और नए अवसरों के साथ छात्रों का स्वागत करने के लिए तैयार है। इस वर्ष की सबसे बड़ी विशेषता 24 नए कोर्सेज की शुरुआत है, जो उभरते हुए करियर क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।महत्वपूर्ण तारीखें और आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय ने स्नातक (UG), परास्नातक (PG) और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग ब्रोशर जारी किए हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 2 फरवरी 2026 आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग में भागीदारी के लिए 2,500 रुपये का एकमुश्त आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा ...