नई दिल्ली, अगस्त 26 -- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) ने घोषणा की है कि वह 27 अगस्त से पांच कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग का एक स्पेशल राउंड आयोजित करेगा। काउंसलिंग 27 अगस्त से शरू होगी। इसक विस्तृत शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट - www.ipu.ac.in पर उपलब्ध है। केवल वे उम्मीदवार ही इस राउंड में भाग ले सकते हैं जिनका अभी तक दाखिला नहीं हुआ है। पिछले काउंसलिंग राउंड में किए गए आंशिक भुगतान के लिए कोई फीस एडजस्ट नहीं की जाएगी। मैनेजमेंट कोटे के तहत पहले ही प्रवेश ले चुके उम्मीदवार पात्र नहीं हैं। बी.एड. (कोड 122) बी.एड. (विशेष शिक्षा) (कोड 159) BAJMC (पत्रकारिता एवं जनसंचार में कला स्नातक) - (कोड 126) BCA (कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक) - (कोड 114) BBA (व्यवसाय प्रशासन में स्नातक) - (कोड 125) दाखिला कैसे मिलेगा - रा...