नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- आईपीएस वाई पूरन कुमार (IPS Y Puran Kumar) की आत्महत्या मामले में हरियाणा सरकार ने डीजीपी कपूर को छुट्टी पर भेज दिया। इससे पहले रोहतक के एसपी को भी हटा दिया। इससे इस मामले में फैसला लेने के लिए बनाई गई दलित संगठनों की 31 सदस्यीय कमेटी ने संतु​ष्टि जताई है। मंगलवार को सेक्टर-24 स्थित वाल्मीकि मंदिर में बैठक की। करीब 2 घंटे चली बैठक में तय हुआ कि बुधवार को सदस्य पंजाब राज भवन तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकालेंगे। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो कड़े कदम उठाए जाएंगे। कमेटी ने तय किया कि वे हरियाणा सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं लेकिन मामला चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज है, इसलिए चंडीगढ़ पुलिस पर दबाव बनाएंगे। कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाणा सरकार से हमारी 2 मांगें...