नई दिल्ली, अगस्त 11 -- IPS Aashna Chaudhary Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी में सफलता पाना लाखों युवाओं का सपना होता है, लेकिन यह मुकाम बहुत कम लोग हासिल कर पाते हैं। इन्हीं में से एक नाम है आईपीएस आशना चौधरी का, जिन्होंने अपनी लगन, मेहनत और हौसले से यह सफलता हासिल की और अब मथुरा में नई जिम्मेदारी संभाल रही हैं। 28 अगस्त 1998 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में जन्मीं आशना ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल, पिलखुवा, सेंट मैरीज स्कूल, उदयपुर और दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद से पूरी की, जहां उन्होंने 12वीं में शानदार 96.5% अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ऑनर्स की डिग्री ली और फिर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से इंटरनेशनल रि...