देहरादून। हिन्दुस्तान, जून 1 -- उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अफसर रचिता जुयाल ने वॉलेंट्री रिटायरमेंट (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। वह वर्तमान में एसपी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं। शनिवार को उन्होंने कार्मिक विभाग को इसका आवेदन भेजा। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने बताया कि रचिता जुयाल की ओर से वीआरएस का आवेदन पत्र मिला है। इसे गृह विभाग को भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, रचिता जुयाल ने इस्तीफा देने के पीछे पारिवारिक कारण बताए हैं। रचिता राज्यपाल की एडीसी भी रह चुकी हैं। वह देहरादून निवासी अभिनेता राघव जुयाल की भाभी हैं। रचिता के पति यशस्वी भी फिल्म निर्देशन के क्षेत्र से जुड़े हैं और मुंबई में रहते हैं।पहले प्रयास में पास की थी यूपीएससी परीक्षा गौरतलब है कि धर्मपुर की रहने वाली रचिता ने जुलाई 2015 में पहले प्रयास में ही यूपीएसी की ...