जयपुर, अक्टूबर 25 -- राजधानी जयपुर में बुधवार को नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने औपचारिक रूप से अपने पद का कार्यभार संभाला। सुबह 10 बजे जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे मित्तल का भव्य गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर जयपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी मौजूद रहे। कमिश्नरेट के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, जिसमें आईपीएस अधिकारी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और सीआई शामिल थे, ने भी नई जिम्मेदारी संभालने वाले कमिश्नर को बधाई दी। पदभार ग्रहण के तुरंत बाद मित्तल ने कमिश्नरेट में अधिकारियों की बैठक बुलाई और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपने रणनीतिक दृष्टिकोण का खुलासा किया। बैठक में कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश, एडिशनल कमिश्नर डॉ. राजीव पचार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मनीष अग्रवाल, योगेश गोयल सहित चारों जिलों के डीसीपी मौजूद रहे। पुलिस कमि...