रायपुर, अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में अचानक हड़कंप मच गया है। वजह है आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी पर लगा यौन शोषण का आरोप। एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में पदस्थ आईपीएस अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला लगातार आत्महत्या की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। डांगी पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा 2011 बैच के आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा कि IPS हो या IAS यदि आरोप लगता है तो जांच होगी और आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। रतन लाल डांगी 2003 के छत्तीसगढ़ काडर के आईपीएस अधिकारी हैं। छत्तीसगढ़ में दो राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने वाले पहले आईपीएस अधिकारी हैं। राजस्थान के नागौर में जन्मे डांगी सरगुजा, दुर्ग, ...