नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित खुदकुशी मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। उनकी IAS पत्नी पी अमनीत कुमार के खिलाफ ASI संदीप लाठर खुदकुशी मामले में FIR दर्ज की गई है। उनके अलावा तीन अन्य लोगों को भी इस मामले में नामजद किया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ASI संदीप लाठर की आत्महत्या के मामले में रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में इन लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राथमिकी में चार लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार, IPS अफसर की पत्नी पी अमनीत कुमार, बठिंडा ग्रामीण के विधायक अमित रत्न और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...