नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में दर्ज शिकायत के आधार पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के पुलिस अधीक्षक (SSP) नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वाई पूरन कुमार की पत्नी अनमीत पी कुमार ने इन दोनों के खिलाफ अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। एसएसपी चंडीगढ़ ने बताया है कि चंडीगढ़ के सेक्टर 11 पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 3(1)(r) की संबंधित धाराओं के ...