;चंडीगढ़, अक्टूबर 9 -- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक एसएसपी नरेंद्र बिजारनिया को अवकाश पर भेजे जाने की संभावना है। आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद यह चर्चा जोरों पर है। मृतक अधिकारी के आठ पेज के सुसाइड नोट में 10 वरिष्ठ एवं रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें ये दोनों अधिकारी भी शामिल हैं। इन सभी पर जातिगत भेदभाव, जानबूझकर मानसिक प्रताड़ना, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार शामिल हैं। एनडीटीवी के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर की जगह वरिष्ठ अधिकारी ओपी सिंह को डीजीपी बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर से मुलाकात की। हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) एसोसिएशन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस माम...