नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में रोहतक के ASI संदीप लाठर के सुसाइड के बाद पेचीदगी बहुत बढ़ गई है। अभी तक दलित उत्पीड़न को लेकर मुखर हुए दलित संगठन नरम पड़े हैं। IPS कुमार पर भ्रष्टाचार और अन्य गंभीर आरोप लगाने वाले सुसाइड नोट और वीडियो ने जहां इस केस की दिशा बदली, तो कल लाठर के परिजनों की शिकायत पर दिवंगत IPS अफसर की पत्नी अमनीत पी कुमार, साले भटिंडा से आम आदमी पार्टी विधायक अमित रतन समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तय है कि दोनों तरफ कानूनी लड़ाई की लड़ी जाएगी।IAS पत्नी और परिवार ने साधी चुप्पी IPS सुसाइड केस को लेकर गठित 51 सदस्यीय कमेटी ने आज शाम को मीटिंग बुलाई है। इसमें यह तय किया जाएगा कि आगे की कार्रवाई क्या होगी। इस मीटिंग में दिवंगत अफसर के परिजन भी शामिल होंगे। इस मामले ...