हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी से एक सनसनीखेज वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में एक महिला कार सवार युवकों को जमकर खरी-खोटी सुनाती नजर आ रही है। गाली-गलौज के साथ-साथ वह खुद को 'IPS की मां' बताकर युवकों को जेल में बंद कराने की धमकी दे रही है। यह वीडियो इतना वायरल हो चुका है कि इसे लाखों लोग देख चुके हैं। हालांकि, हिन्दुस्तान ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। मामला कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कुछ युवक कार से पहाड़ी इलाके से हल्द्वानी परीक्षा देने आए थे। इसी दौरान एक स्कूटी सवार महिला ने उनकी कार को टक्कर मार दी। युवकों ने नुकसान की भरपाई की मांग की, जिस पर महिला भड़क गईं। गुस्से में तमतमाई महिला ने अपशब्दों की बौछार कर दी और चिल्लाकर कहा, "मैं IPS की मां हूं, तुम सबको एक-एक करके जेल ...