पटना, नवम्बर 15 -- हिमाचल प्रदेश के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश सिंह राजनीति में उतरने के जुनून में अपने सफल पुलिस करियर को छोड़ बैठे, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में उनका राजनीतिक पदार्पण बेहद खराब साबित हुआ। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने उन्हें छपरा सीट से उम्मीदवार बनाया था, पर उन्हें केवल 3433 वोट मिले और उनकी जमानत भी जब्त हो गई। डॉ. जेपी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1967 को बिहार के एकमा क्षेत्र के तेघड़ा गांव में हुआ। किसान परिवार से निकलकर उन्होंने पहले सेना में सेवा दी, फिर भारतीय पुलिस सेवा में चयन पाया। वह 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी के रूप में हिमाचल कैडर में शामिल हुए। छुट्टियों में वह गांव लौटकर बच्चों को पढ़ाते थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते थे। उनका यह सामाजिक जुड़ाव उन्हें सार्वजनिक जीवन में आने ...