नई दिल्ली, जुलाई 4 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक महिला को फर्जी सब-इंस्पेक्टर (एसआई) बनकर पुलिस महकमे और आम लोगों को दो साल तक गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी (28) के रूप में हुई है, जो नागौर जिले के नीम्या का बास गांव की रहने वाली है। खास बात यह है कि मोना न केवल खुद को एसआई बताकर राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में ट्रेनिंग ले रही थी, बल्कि उसने पुलिस की वर्दी पहनकर कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवा लीं और सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट कर अपनी फर्जी पहचान को मजबूत किया। सोशल मीडिया से शुरू हुआ धोखे का खेल पुलिस के अनुसार, मोना बुगालिया ने वर्ष 2021 में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा दी थी, लेकि...