चंडीगढ़, अक्टूबर 11 -- पंजाब में सुसाइड करने वाले आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी पुलिस पर भड़क उठी हैं। पूरन कुमार की पत्नी सीनियर आईएएस अमनीत पी कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस पोस्टमार्टम के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों मचा रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके पति के शव को पर्याप्त सम्मान नहीं दिया गया। वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूरन कुमार की पत्नी को खत लिखा है। इस खत में उन्होंने पूरन कुमार के परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाई है। अमनीत कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने उनके पति के शव को सम्मान नहीं दिया। वह दलित समुदाय से थे। द ट्रिब्यून के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैं पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुई। लेकिन मैंने यह भी स्पष्ट कहा था कि किसी भी प्रक्रिया से पहले बच्चे पिता को अंतिम विदाई देंगे। लेकिन पुल...