नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Airfloa Rail Technology IPO ग्रे मार्केट में धूम मचाए हुए है। मौजूदा जीएमपी पहले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना करने का संकेत दे रहा है। बता दें, इस एसएमई सेगमेंट के आईपीओ पर अभी निवेशकों के पास एक दिन का मौका दांव लगाने का और है।कितना है जीएमपी? इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 166 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। मौजूदा जीएमपी 118 प्रतिशत की लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। हालांकि, यह अबतक का सबसे अधिक जीएमपी नहीं है। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 9 सितंबर को 170 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड किया था। बता दें, बीते कई दिनों से कंपनी के जीएमपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें- Adani Energy ने दिया इस कंपनी को 236.71 करोड़ रुपये का काम Airfloa Rail Technology IPO का प्र...