नई दिल्ली, मई 16 -- Accretion Pharmaceuticals IPO आज बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 29.75 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 29.46 लाख शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी की पॉजिटिव नजर आ रही है।क्या है Accretion Pharmaceuticals का प्राइस बैंड Accretion Pharmaceuticals आईपीओ 14 मई को खुला था। कंपनी का आज यानी 16 मई को बंद हो रहा है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 96 रुपये से 101 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का लॉट 1200 शेयरों का बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,21,200 रुपये का दांव लगाना होगा। यह भी पढ़ें- पाक में मचाई तबाही, आकाश मिसाइल बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर रखें नजर2 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ IPO कंपनी के आईपीओ को खूब सब्सक्राइब किया जा...