नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- L.T.Elevator IPO: एलटी एलेवेटर के शेयरों की बाजार में बंपर लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है। एलटी एलेवेटर लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 74.49 पर्सेंट के फायदे के साथ 136.10 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 78 रुपये था। लिस्टिंग के ठीक बाद एलटी एलेवेटर लिमिटेड के शेयरों में थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 1 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 134 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने 142.50 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ है। IPO पर लगा 182 गुना से ज्यादा दांवएलटी एलेवेटर लिमिटेड (L.T.Elevator IPO) के आईपीओ पर टोटल 182.95 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों का कोटा 158.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, गैर संस्थागत निवे...