नई दिल्ली, जून 2 -- ITCONS e-Solutions share price: कोई भी निवेशक जब किसी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाता है तो उसकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाने की होती है। ITCONS e-Solutions उन्हीं कुछ कंपनियों में से एक है जिन्होंने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। महज 2 साल में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 1178.36 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का आईपीओ मार्च 2023 में आया था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। बता दें, अब यह स्टॉक 500 रुपये के लेवल को क्रॉस कर चुका है। बीएसई में 2 जून को कंपनी के शेयर 513.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में यह स्टॉक 515.95 रुपये (2.49 मिनट तक के डाटा के अनुसार) तक पहुंच गया। यह भी पढ़ें- 2 दिन में 10% टूटा चुका यह डिफेंस स्टॉक, फिर भी 2-2 एक्सपर्ट्स हैं बुलिशकंपनी की ...