नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Groww target price: ग्रो के शेयरों में तूफानी तेजी लगातार देखने को मिल रही है। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी के शेयरों में 15 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। जिसके बाद ग्रो (Billionbrains Garage Ventures Ltd) के शेयरों का भाव बीएसई में 170 रुपये के पार पहुंच गया। यह इश्यू प्राइस की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का मार्केट कैप भी एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। बता दें, यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब ग्रो के शेयरों में तेजी देखने को मिली है15% चढ़ा भाव बीएसई में आज ग्रो का शेयर 154.02 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 15% से अधिक की उछाल के बाद 171.69 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का रिकॉर्ड हाई लेवल है। ग्रो का आईपीओ जब आया ...