नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बीते कुछ सालों में जिन कंपनियों के आईपीओ ने अच्छा प्रदर्शन किया है उसमें सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) एक है। कंपनी का आईपीओ 2023 में आया था। तब से अबतक इस स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। अब पोजीशनल निवेशकों को लिए एक और अच्छी खबर आई है। कंपनी के शेयरों में तेजी की उम्मीद एक्सपर्ट्स जता रहे हैं।क्या सेट किया है टारगेट प्राइस बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस एक्सिस कैपिटल ने Signature Global के लिए 1780 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले आईपीओ के लिए BUY टैग दिया है। जोकि 43 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की इस कंपनी के रेटिंग में इजाफा, शेयरों का भाव 1 साल में 97% चढ़ासितंबर 2023 में आया था आईपीओ सिग्नेचर ग्लोबल आईप...