नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- boAt IPO: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt की पैरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग ने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी ने गौरव नायर को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। नायर पिछले तीन सालों से कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) की भूमिका निभा रहे थे। बता दें कि boAt का आईपीओ जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इमेजिन मार्केटिंग की लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।अमन गुप्ता को क्या मिली जिम्मेदारी? इस बदलाव के साथ boAt के सह-संस्थापक समीर मेहता अब एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि सह-संस्थापक अमन गुप्ता बोर्ड पर नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में जुड़े रहेंगे। गौरव नायर के अनुभव की बात करें तो वह दो दशकों से ज्यादा समय से ...