नई दिल्ली, जून 23 -- दिग्गज ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जेरोधा के फाउंडर्स कामत बंधुओं (नितिन और निखिल) ने आईपीओ से पहले ही एक स्टार्टअप पर बड़ा दांव खेला है। नितिन और निखिल कामत ने InCred होल्डिंग्स के 250 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएफएसएल) की होल्डिंग कंपनी में कामत बंधुओं ने 250 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर इनक्रेड होल्डिंग्स में हिस्सेदारी हासिल की। ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनक्रेड फाइनेंशियल आईपीओ के लिए बहुत जल्द दस्तावेज दाखिल कर सकती हैं। इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लगभग 4,000 करोड़ रुपये (470 मिलियन डॉलर) जुटाने के आईपीओ के लिए संभावित सलाहकारों के साथ बातचीत कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इनक्रेड फाइनेंशियल की योजना मुंबई में शेयर पेशकश के लिए जल्द ही दस्तावेज दाखिल करने की है जो...