नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- कल सोमवार को लाखों शेयर लॉक इन पीरियड से फ्री हो रहे हैं। एनएसडीएल सहित 3 कंपनियों के शेयरों का लॉक इन पीरियड समाप्त हो रहा है। जिसकी वजह से अब इन शेयरों को भी खरीदा और बेचा जा सकेगा। नुवामा अलटरेनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।NSDL के 75 लाख शेयर हो रहे हैं 'फ्री' रिपोर्ट के अनुसाल एनएसडीएल के 75 लाख शेयर फ्री हो रहे हैं। जोकि कंपनी के कुल हिस्से के 4 प्रतिशत के बराबर है। शुक्रवार के रेट के हिसाब से कुल 870 करोड़ रुपये के शेयरों को सोमवार से खरीदा और बेचा जा सकेगा। यह भी पढ़ें- IPO से पहले बोनस शेयर दे रही दिग्गज कंपनी, शेयरधारक इन 2 विकल्पों में उलझेIPO से 45% चढ़ा शेयर एनएसडीएल के आईपीओ का प्राइस बैंड 800 रुपये प्रति शेयर था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 1425 रुपये के लेवल पर पहुं...