नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- Kaynes Technology Ltd के शेयरों में आज डे-हाई से 6 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे की वजह सीईओ राजेश शर्मा का इस्तीफा माना जा रहा है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि राजेश शर्मा ने अपने बेहतर संभावनाओं को देखते हुए इस्तीफा दिया है। उनका यह इस्तीफा 31 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो जाएगा। वहीं, राजेश शर्मा कहते हैं कि यह मौका नई प्रोशेनल यात्रा को शुरू करने का है। बीएसई में शुक्रवार को Kaynes Technology Ltd के शेयर 7234.95 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन शुक्रवार को दिन में यह स्टॉक 6880.10 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले आज ही कंपनी के शेयरों का भाव 7344.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर भी थे।IPO से 12 गुना दे चुका है रिटर्न Kaynes Technology Ltd का आईपीओ 10 नवंबर 2022 क...