नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Canara Robeco AMC IPO: शेयर बाजार के उथल-पुथल के दौर में कई कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही हैं। इनमें से एक कंपनी-केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट है। कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं।2.59 करोड़ शेयर बेचेगा केनरा बैंक दस्तावेजों के मुताबिक आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों द्वारा 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा जिसमें कोई नया इश्यू नहीं है। ओएफएस के तहत कंपनी के प्रमोटर- केनरा बैंक 2.59 करोड़ और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप एन.वी. (पूर्व में रोबेको ग्रुप एनवी) 2.39 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे। केनरा रोबेको एएमसी में केनरा बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी ओरिक्स कॉरपोरेशन के पास है। इस आईपीओ के पूर...