नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Hero Motors IPO: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी हीरो मोटर्स भी अब शेयर बाजार में लिस्टिंग के मूड में है। इसी कड़ी में कंपनी ने Rs.1200 करोड़ तक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए आवेदन किया है। ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस से पता चला है कि कंपनी Rs.800 करोड़ तक के फ्रेश शेयर जारी करेगी जबकि कंपनी के मौजूदा शेयरधारक Rs.400 करोड़ तक के शेयर बेचेंगे। बता दें कि हीरो मोटर्स ने अगस्त 2024 में आईपीओ के जरिये 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए थे। हालांकि अक्टूबर में कंपनी ने इसे वापस ले लिया था।पैसे का कहां होगा इस्तेमाल हीरो मोटर्स ने कहा कि आईपीओ से प्राप्त रकम का उपयोग कर्ज कम करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अपनी फैसलिटीज का विस्तार करने के लिए भी इस्तेमाल होगा। कंपनी रकम में...