नई दिल्ली, जून 26 -- Pine Labs IPO News: शेयर मार्केट में एक और कंपनी की एंट्री होने वाली है। इसी कड़ी में फिनटेक यूनिकॉर्न पाइनलैब्स का भी आईपीओ आने वाला है। इस कंपनी ने 26 जून को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) सब्मिट किया है। बता दें कि पाइनलैब्स को अप्रैल में अपना ऑफिस सिंगापुर से भारत स्थानांतरित करने की मंजूरी मिली। इसे आईपीओ के लिए पहला कदम माना जाता है।2,600 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पाइनलैब्स ने शेयरों के नए इश्यू के जरिए 2,600 करोड़ रुपये ($304 मिलियन) जुटाने की योजना बनाई है। वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए भी पैसे जुटाए जाएंगे। पेपाल, मास्टरकार्ड, पीक XV पार्टनर्स और मैक्रिची इन्वेस्टमेंट्स सहित मौजूदा निवेशक 14.78 करोड़ (147.8 मिलियन) शेयर ब...