नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Nopaperforms IPO: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) मार्केट में एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी एक और कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है। इस कंपनी का नाम नोपेपरफॉर्म्स है। सास (SaaS) आधारित एनरोलमेंट ऑटोमेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर इस कंपनी ने आईपीओ के माध्यम से फंड जुटाने के लिए गोपनीय तरीके से बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। बता दें कि नवीन गोयल द्वारा 2017 में स्थापित कंपनी को Infoedge का समर्थन है। यह कंपनी शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले संस्थानों के लिए एकीकृत डिजिटल सॉल्यूशन उपलब्ध कराता है। इसका प्लेटफॉर्म छात्र नामांकन से लेकर पूरे छात्र जीवनचक्र और छात्र सफलता व परिणाम प्रबंधन तक की प्रक्रियाओं को डिजिटल रूप से स्वचालित करने में मदद करता है।कई देशों में ग्राहक वर्तमान में यह कंपनी भारत, संयुक्त अरब अमीरा...