नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Goel Construction IPO: बाजार के उतार और चढ़ाव के बीच गोयल कंस्ट्रक्शन के जीएमपी में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के आईपीओ को 3 दिनों के ओपनिंग के दौरान 123.34 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 88.61 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 124.20 गुना और एनआईआई कैटगरी में 224.80 गुना सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए यह आईपीओ 2 सितंबर को खुल गया था। निवेशकों के पास 4 सिंतबर तक इस आईपीओ पर दांव लगाने का मौका था। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में 10 सितंबर को प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- लॉन्ग रन में निवेशकों को मोटा रिटर्न देने वाली कंपनी दे रही है डिविडेंडक्या है प्राइस बैंड? गोयल कंस्ट्रक्शन आईपीओ का प्राइस बैंड 250 रुपये से 263 रुपये है। कंपनी ने 400 शेयरों का एक ल...