नई दिल्ली, जून 18 -- मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में जोरदार गिरावट देखी गई, शेयर में 7% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। आज के कारोबार में मोबिक्विक का शेयर भाव 7.15% गिरकर Rs.250.15 पर पहुंच गया। ये उसके आईपीओ प्राइस Rs.279 से भी करीब 10% नीचे है। मोबिक्विक एक डिजिटल पेमेंट्स कंपनी है और ये गिरावट इसलिए आई, क्योंकि आज उसके कुछ शेयरधारकों के लिए "लॉक-इन पीरियड" खत्म हो गया। ये वो समय होता है, जब आईपीओ के बाद शेयर बेचने पर रोक होती है।3.8 करोड़ शेयर अब बाजार में बेचे जा सकेंगे नुवामा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉक-इन खत्म होने से लगभग 3.8 करोड़ शेयर अब बाजार में बेचे जा सकेंगे। हालांकि, ये ध्यान रखना जरूरी है कि लॉक-इन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि सारे शेयर एकदम बिक जाएंगे। बस अब उन्हें बेचने क...