नई दिल्ली, फरवरी 7 -- फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 374.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का नया लो बनाया है। स्विगी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से भी नीचे जा पहुंचे हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 390 रुपये था। कंपनी के शेयर 617 रुपये के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 40 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। इस गिरावट के बाद भी मार्केट एक्सपर्ट्स को कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आने की उम्मीद है। एक्सपर्ट का मानना है कि स्विगी के शेयर 750 रुपये तक जा सकते हैं। CLSA ने स्विगी के शेयरों को दिया 750 रुपये का टारगेटग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने स्विगी के शेयरों पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों के लिए 750 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, कर...