नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- E to E Transportation Infrastructure IPO: ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ को निवेशकों की तरफ से ताबड़तोड़ खरीदारी वाली रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। कंपनी का आईपीओ पहले दिन ही पूरा भर गया था। शुक्रवार को इस एसएमई आईपीओ को 7.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटगरी में आईपीओ सबसे अधिक 9.89 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्यूआईबी में 2.25 गुना और एनआईआई में 8.56 गुना सब्सक्राइब किया गया था। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में भी आईपीओ लगातार मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है। जिससे धमाकेदार लिस्टिंग की संभावना बढ़ गई है। यह भी पढ़ें- 31 दिसंबर को खुल रहा इस साल का आखिरी IPO, क्या करती है कंपनी? नोट करें GMPकितना चल रहा है जीएमपी? इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपन...