नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- ICICI Prudential AMC IPO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी (ICICI Prudential AMC) के IPO और लिस्टिंग से पहले ब्रोकरेज हाउसों का भरोसा लगातार बढ़ता दिख रहा है। प्रभुदास लीलाधर ग्रुप की घरेलू ब्रोकरेज फर्म PL Capital ने कंपनी पर कवरेज शुरू करते हुए इसे 'BUY' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने Rs.3,000 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 40% तक की संभावित तेजी दिखाता है। पीएल कैपिटल का कहना है कि एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की मजबूत पकड़, भरोसेमंद पैरेंटेज और स्थिर बिजनेस मॉडल इसे लंबी अवधि के लिए आकर्षक बनाते हैं। FY26 के पहले आठ महीनों में कंपनी ने इक्विटी नेट फ्लो में 17.5% का मार्केट शेयर हासिल किया है, जो सभी AMCs में सबसे ज्यादा है।ब्रोकरेज ने क्या कहा ब्रोकरेज र...