नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Indiqube Spaces shares: इंडिक्यूब स्पेसेस के शेयरों की बुधवार, 30 जुलाई को शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। एनएसई पर यह Rs.216 पर लिस्ट हुआ, जो इसके आईपीओ प्राइस Rs.237 से 8.86 प्रतिशत कम था। वहीं, बीएसई पर यह Rs.218.70 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 7.7 प्रतिशत कम था। बाद में यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 14% तक टूट गया और यह 201.55 रुपये तक आ गया था।क्या है डिटेल Rs.700 करोड़ के आईपीओ के लिए बोली 23 जुलाई से 25 जुलाई तक खुली रही। इस इश्यू को निवेशकों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली और बोली के तीन दिनों में ही यह 13 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। आईपीओ में 1.62 करोड़ शेयरों की तुलना में 21.16 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल निवेशक कैटेगरी में 13.28 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) कैटेगरी में 8...