नई दिल्ली, जनवरी 19 -- Defrail Technologies SME IPO: डेफ्रेल टेक्नोलॉजीज एसएमई आईपीओ ने कमजोर बाजार के माहौल के बावजूद शानदार शुरुआत कर सभी को चौंका दिया। सोमवार, 19 जनवरी को कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर Rs.95 पर लिस्ट हुए, जो इसके Rs.74 के इश्यू प्राइस से करीब 28% ज्यादा है। लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी जारी रही और यह Rs.99.75 के अपर सर्किट तक पहुंच गया, यानी कुल मिलाकर निवेशकों को करीब 35% का फायदा मिला। खास बात यह रही कि जिस समय यह स्टॉक उड़ान भर रहा था, उसी दौरान सेंसेक्स करीब 1% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।क्या था जीएमपी डेफ्रेल टेक्नोलॉजीज एसएमई की लिस्टिंग ने ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को भी पीछे छोड़ दिया। सोमवार सुबह GMP करीब 23% प्रीमियम का संकेत दे रहा था, लेकिन स्टॉक ने इससे बेहतर प्रदर्शन किया। इससे साफ है कि...