नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Ajax Engineering की खराब लिस्टिंग हुई है। कंपनी की बीएसई में लिस्टिंग 5.72 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 593 रुपये पर हुई। मौजूदा शेयर बाजार की हालात ने निवेशकों को झटका दिया है। पिछले कई दिनों से स्टॉक मार्केट की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिसका असर आईपीओ की लिस्टिंग पर भी दिख रहा है। बता दें, Ajax Engineering IPO का प्राइस बैंड 629 रुपये प्रति शेयर था। खराब लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत से अधिक गिर गया। जिसकी वजह से सुबह 10.05 मिनट पर बीएसई में Ajax Engineering के शेयरों का भाव 565 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया था। यह भी पढ़ें- RVNL के शेयरों का बुरा हाल, 7% लुढ़का भाव, स्टॉक बेचने को आतुर निवेशक10 फरवरी को खुला था आईपीओ कंपनी का आईपीओ 10 फरवरी को खुला था। रिटेल निवेशकों के पास आई...