नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- NIS Management BSE SME IPO Listing: एनआईएस मैनेजमेंट बीएसई एसएमई आईपीओ की खराब शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयरों की 2.70 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 108 रुपये पर लिस्टिंग हुई है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 111 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। वहीं, 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया था। लेकिन किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 2400 शेयरों पर एक साथ दांव लगाना पड़ा था। ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ की स्थिति ठीक नहीं थी। उसी के बाद से ही खराब लिस्टिंग के संकेत मिलने लगे थे। हालांकि, बीते दो दिन में घरेलू बाजार की स्थिति में सुधार हुआ है। जिससे निवेशकों की उम्मीद बढ़ी थी। लेकिन लिस्टिंग से झटका लगा है। यह भी पढ़ें- 2 कंपनियों का IPO आज से ओपन, तीन हो रहे हैं बंद, चेक करें GMP और प्राइस बैंड3 गुना से अधिक सब्सक्रा...