नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- IPO News: गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Ganesh Consumer Products IPO) ने एंकर निवेशकों से 122.33 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 19 सितंबर को खुला था। कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार 322 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 37,99,362 शेयर एंकर निवेशकों को जारी किए गए हैं। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 22 सितंबर को खुलेगा। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ का प्रदर्शन शानदार है। यह भी पढ़ें- 1 महीने में इस शेयर ने किया पैसा डबल, धन कुबेर निकला यह स्टॉक, आपका है दांव?किन-किन एंकर निवेशकों ने लिया हिस्सा? बीएनपी परिबस फाइनेंशियल मार्केट्स, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरिशस, सैमसंग इंडिया सिक्योरिटीज इंवेस्टमेंट ट्रस्ट इक्विटी, शाइन स्टार बिल्डकैप, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज़ और शुभम वेंचर्स एंक...