नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Physicswallah Ltd IPO: देश की प्रमुख एडटेक सेवा प्रदाता कंपनी फिजिक्सवाला लिमिटेड ने अपने आगामी Rs.3,480 करोड़ के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि उसके IPO का प्राइस बैंड Rs.103 से Rs.109 प्रति शेयर रहेगा। बता दें कि फिजिक्सवाला लिमिटेड के आईपीओ की घोषणा के साथ ही इसके दोनों संस्थापक अलख पांडे और प्रतीक बूब अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। तीन दिन तक चलने वाला यह इश्यू 11 नवंबर (मंगलवार) को खुलेगा और 13 नवंबर (गुरुवार) को बंद होगा। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में Rs.9 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।अरबपति बने दोनों संस्थापक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, दोनों संस्थापक पांडे और बूब के पास प्रत्येक के 105.12 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी में 4...